- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- इन बातों से परेशान...
Gorakhnath Temple Attack : उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर पर हमले को लेकर आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी ने 7 अप्रैल यानि गुरुवार को बड़ा खुलासा किया है। इस मामले की जांच में जुटी एटीएस को मुर्तजा ने बताया कि वो मुसलमानों के खिलाफ सरकार की नीतियों की वजह से बहुत परेशान था। खासकर सीएए-एनआरसी ( CAA-NRC ) को लेकर मैं गुस्से में था। उसी गुस्से में पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।
लखनऊ में पूछताछ के दौरान मुर्तजा ( Ahmed Murtaza Abbasi ) ने एटीएस ( ATS ) को बताया कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। CAA-NRC भी गलत है। कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ अच्छा नहीं हो रहा है। इन बातों को लेकर कई महीनों से गुस्से में था। इसी गुस्से में आपा खोने के बाद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा एटीएस को बताया कि हमले के लिए टैंपो हायर किया। टेंपों वाले से कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना। वहीं पर पुलिस है वहां उसी पर हम हमला कर देंगे, फिर चले जाएंगे। हमला करते ही मेरा काम तमाम हो जाएगा, पर वैसा नहीं हुआ। उसने कहा कि घटना के समय मैं बहुत से एंगल से सोच रहा था। एटीएस के अधिकारियों द्वारा सीएए-एनआरसी का जिक्र करते ही मुर्तजा ने कहा कि मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था, कोई काम करने के पहले आदमी उसके बारे में सोचता है, मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई, नेपाल में भी नहीं सो पाए थे।