- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- सनकी पति ने पत्नी समेत...
सनकी पति ने पत्नी समेत दो बच्चो पर फाबडे से किया हमला ,महिला की हालत गम्भीर पुलिस आरोपी पति को लिया हिरासत मे
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर में एक हैरतअंगेज वारदात सामने आई है. जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर फावड़े से हमला कर दिया. इसके चलते सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें पत्नी और 1 बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है
. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के जंगल चौधरी टोला और रामगढ़ में मंगलवार की रात नगीना निषाद ने भोर में 3ः00 बजे अपनी पत्नी शांति देवी, पुत्री अंजलि और पुत्र समीर उर्फ शिवा को पर फावड़े से हमला कर दिया. जिससे सभी लहूलुहान हो गए. उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के और घर के अन्य सदस्य इकट्ठा हो गए.
सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आनन.फानन में घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है शांति देवी और पुत्र समीर की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि 1 सप्ताह पहले ही नगीना निषाद बेंगलुरु से कमा कर घर आया था.
पति पत्नी में व्यवहार अच्छा नहीं था. 4 दिन से नगीना निषाद घर से दूर रहता था. इसके बाद बुधवार की सुबह में पत्नी और बच्चों पर फावड़े से प्रहार करके लहूलुहान कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की तह तक जानने की कोशिश कर रही है.