- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- पिपराइच में ससुर ने...
पिपराइच में ससुर ने बहू की फावड़े से मार कर की हत्या. मौके पर पहुंचे आईपीएस मानुष पारिख
गोरखपुर :पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे बड़े ससुर ने बहू के सिर पर फावड़ा से हमला कर दिया। हमला में घायल महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपित की तलाश में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के तुलसीदेई गांव निवासी संतराज चौरसिया के पास कोई संतान नहीं थे। ऐसे में वह छोटे भाई बिंदा के पुत्र हरिश्चंद एवं उसकी पत्नी रीमा के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि हरिश्चंद का लगभग छह साल पहले मार्ग दुर्घटना में मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि सुबह करीब साढ़े सात बजे किसी बात को लेकर बहू रीमा का बड़े ससुर संतराज से कहासुनी के साथ विवाद हो गया। इससे नाराज होकर वह फावड़ा से रीमा के सिर पर हमला कर दिया।
हमला में रीमा का सिर फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उधर घटना के बाद हमलावर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गयी। मृतिका का एक 17 वर्षीय पुत्र मुन्ना इसी वर्ष हाईस्कूल का परीक्षा दिया है। दूसरी एक 12 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी जो कक्षा छह में पढ़ती है। वहीं मृतिका का असली ससुर विन्दा अपनी पत्नी के साथ वर्तमान में तिरुपति बालाजी दर्शन करने गया हुआ है।