गोरखपुर

गोरखपुर में पहले थाना और अब कमिश्नर कार्यालय का गेट हुआ भगवा, चर्चाओं का बाजार गर्म

Shiv Kumar Mishra
30 Jan 2020 12:54 PM IST
गोरखपुर में पहले थाना और अब कमिश्नर कार्यालय का गेट हुआ भगवा, चर्चाओं का बाजार गर्म
x
एडिशनल कमिश्नर अजय कांत सैनी से जब मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं उस गेट से आता-जाता नहीं हूं इसलिए नहीं बता सकता कि गेट का रंग क्या है? फिर भी मैं पता करता हूं कि कैसे रंगा जा रहा है.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में इन दिनों अपने आफिसों को भगवा रंग में रंगने की मानों होड़ सी लग गई है. पहले कैंट थाने को भगवा रंग में रंगा गया और जब ये खबर मीडिया में चली तो आनन-फानन में उसका रंग बदला गया.

वहीं अब कमिश्नर कार्यालय का रंगरोगन हो रहा है. सबसे पहले कार्यालय के गेट को ही भगवा रंग में रंग दिया गया है. भगवा रंग में गेट को रंगने से किसको खुश करना चाह रहे हैं अधिकारी? या फिर किसी खास मकसद से इसको भगवा करने की तैयारी है? इस पर कुछ भी नहीं बोल रहे हैं.

एडिशनल कमिश्नर बोले- मैं उस गेट से आता-जाता नहीं हूं

एडिशनल कमिश्नर अजय कांत सैनी से मीडिया ने पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं उस गेट से आता-जाता नहीं हूं इसलिए नहीं बता सकता कि गेट का रंग क्या है? फिर भी मैं पता करता हूं कि कैसे रंगा जा रहा है. एडिशनल कमिश्नर के जवाब से तो ऐसा लग रहा है कि मानों उन्हें कुछ पता ही नहीं है. तो सवाल यही है कि ये किसके आदेश से भगवा किया जा रहा है?


Next Story