गोरखपुर

एम्स गोरखपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी, युवक से ठग लिए 17 लाख रुपए

Satyapal Singh Kaushik
10 Jan 2023 3:15 PM IST
एम्स गोरखपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी, युवक से ठग लिए 17 लाख रुपए
x
जालसाजों ने बेरोजगार युवक से नौकरी के नाम पर 17 लाख ठग लिए और फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी थमा दिया।

गोरखपुर में एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। एक जालसाज ने बेरोजगार से नौकरी दिलाने के नाम पर 17.65 लाख रुपए ठग लिए। इतना ही नहीं, जालसाज ने बेरोजगार को AIIMS का फर्जी अप्वाइंटमेंट लेटर थी थमा दिया। पीड़ित जब लेटर लेकर ज्वॉनिंग के लिए AIIMS पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।

SHO ने बताया कि

इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय ने बताया, ''पीड़ित की शिकायत पर कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर जालसाज को अरेस्ट कर लिया। पकड़े गए जालसाज की पहचान प्रमोद कुमार पुत्र हरीचन्द्र निवासी सिहटीकर थाना बखीरा जनपद संतकबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे पुलिस ने चिड़ियाघर के पास से दबोचा है। आरोपी मनीराम में एक ऑनलाइन सेंटर पर काम करता है।

महराजगंज का बेरोजगार युवक हुआ ठगी का शिकार

महराजगंज जिले के फरेंदा थानाक्षेत्र के सेखुई निवासी कन्हई प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, ''एम्स में नौकरी दिलाने का झांसा उससे जालसाजों ने 17.65 लाख रुपए हड़प लिए। कुछ दिनों बाद जालसाजों ने उसे फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। एम्स में जब वे ज्वॉनिंग के लिए पहुंचा तो उसे फर्जीवाड़े की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज कराया।''

ऑनलाइन सेंटर चलाने वाले लोगों ने की जालसाजी

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो जालसाज पकड़ में आ गया। इंस्पेक्टर कैंट ने बताया, पकड़ा गया आरोपी पहले पवित्रा डिजिटल ऑनलाइन सेंटर मानीराम गोरखपुर मे काम करता था। जिसके मालिक अमित गुप्ता निवासी 118/जी टीचर कालोनी थाना पीपीगंज और उसके पार्टनर मनोज चौधरी और अवधेश गुप्ता थे। इन्हीं तीनों के कहने पर कर्मचारी प्रमोद ने कन्हई प्रसाद को झांसे में लेकर रुपए हड़प लिया। पुलिस अन्य दोनों आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story