गोरखपुर

पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में चार बदमाश और तीन पुलिसकर्मी हुए घायल

Satyapal Singh Kaushik
29 April 2022 10:45 PM IST
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में चार बदमाश और तीन पुलिसकर्मी हुए घायल
x
बिहार से आकर लूटपाट करते थे बदमाश

गोरखपुर में शुक्रवार तड़के कैंट इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। रुकने का इशारा करते ही बाइक सवार बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पीछा कर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और चार बदमाशों के पैर में गोली लग गई। हालांकि, इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। बदमाशों की गोली से केंट इंस्पेक्टर शशिभूषण राय की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी है।

बिहार के कटिहार के रहने वाले थे बदमाश

पुलिस मुठभेड़ में बिहार कटिहार के कोठा थाने के जोराबगंज गांव के करन पुत्र लालवा, वीरेंद्र पुत्र विनोद, शिवा पुत्र प्रकाश, हैरान पुत्र प्रकाश को गोली लगी है। एसएसपी डॉ. विपिन तांडा ने बताया कि कैंट इलाके के मोहद्दीपुर चौराहे पर इंस्पेक्टर कैंट शशिभूषण राय अपने हमराहियों के साथ रात तीन बजे गश्त पर थे। तभी दो बाइक से चार बदमाश तेजी से आ रहे थे।

पुलिस ने बताया कि उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे भागने लगे। भागने के दौरान वे पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। कैंट इंस्पेक्टर ने स्वाट टीम, एसओजी व अन्य थानों की फोर्स को सूचना दी और बदमाशों का पीछा करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर छावनी स्टेशन के पास जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू की। इसके बाद पुलिस की गोली से चारों बदमाश घायल हो गए। वहीं बदमाशों की गोली से तीन पुलिसवाले भी घायल हो गए। सभी का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सभी की हालत खतरे से बाहर है।

*बिहार से आकर करते हैं लूट*

पुलिस की प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि चारो बदमाश पूर्व मे देवरिया जिले में जेल जा चुके हैं। वे बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर व पूर्वांचल के विभिन्न जिलों मे आकर लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद वे तुरंत बिहार लौट जाते हैं। इन लोगों ने गोरखपुर में चार घटनाओं को अंजाम दिया था। इनका बहुत बड़ा गैंग है। हाल ही मे इसी गैंग ने गोरखपुर के कौडीराम और कैम्पियरगंज में टप्पेबाजी और बड़हलगंज व खलीलाबाद में लाखों की लूट की थी। पुलिस इनके बारे में और भी जानकारी जुटा रही है।

बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल 9 एमएम, तीन खोखा व एक कारतूस, एक 315 बोर का कट्टा, एक खोखा व एक कारतूस 315 बोर, विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूट के 55,000 रुपये, लूट में प्रयोग किए गए तीन मोबाइल, गाड़ी की डिग्गी तोड़ने का लोहे का नुकिला उपकरण, दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story