गोरखपुर

अब गोरखपुर बनेगा स्मार्ट सिटी मिले हैं,400 करोड रुपए बनेगा सैटेलाइट सिटी के रूप

Smriti Nigam
11 Aug 2023 2:33 PM IST
अब गोरखपुर बनेगा स्मार्ट सिटी मिले हैं,400 करोड रुपए बनेगा सैटेलाइट सिटी के रूप
x
गोरखपुर शहर में 'नया गोरखपुर' बसाने के लिए शासन ने पहली किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। इस रकम से जमीन अधिग्रहण करने के लिए मुआवजे की राशि दी जाएगी।

गोरखपुर शहर में 'नया गोरखपुर' बसाने के लिए शासन ने पहली किस्त के रूप में 400 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। इस रकम से जमीन अधिग्रहण करने के लिए मुआवजे की राशि दी जाएगी।

नया गोरखपुर शहर के उत्तरी और उत्तरी पूर्वी छोर (पिपराइच-मानीराम) में करीब 6000 एकड़ में मॉडल सैटेलाइट सिटी के रूप में बसाया जाएगा। 6 हजार एकड़ की इस परियोजना पर करीब 17 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है।

पहली किस्त जारी

मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण एवं नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम चरण में 7 विकास प्राधिकरणों के लिए एक हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति शासन ने दी है। इनमें सबसे अधिक 400 करोड़ रुपए गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) को मिले हैं। मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए 3 हजार करोड़ की स्वीकृति पहले ही दे दी है। अब पहली किस्त जारी हुई है। इसके तहत करीब 5 लाख लोगों को बसाने की तैयारी है।

6 हजार एकड़ में बनेगा 'नया गोरखपुर'

दरअसल, गोरखपुर शहर का लगातार विस्तार को देखते हुए गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने 6 हजार एकड़ में नया गोरखपुर बनाने का प्रस्ताव पास किया है। शासन की ओर से करीब तीन हजार करोड़ रूपए भी मिलने की संभावना है। इसके लिए शहर से उत्तर, कुसम्ही से पिपराइच रोड और कुशीनगर रोड स्थित करीब 60 गांवों को चिह्नित किया गया है।

GDA प्रशासन ने शहर से उत्तर, गोरखपुर-टिकरिया- महाराजगंज रोड पर करीब 12 गांव एवं कुशीनगर रोड पर 12 गांवों में किसानों के साथ मीटिंग की। लेकिन दौलतपुर को छोड़कर किसी गांव के किसान इसके लिए तैयार नहीं हुए।

सर्किल रेट के 4 गुना बराबर मिलेगा मुआवजा

वहीं, जमीनों के अधिग्रहण GDA प्रशासन ने ग्रामीणों को सर्किल रेट के चार गुना के बराबर मुआवजा देने का भी प्रस्ताव रखा है। इसके बावजूद जमीनों का वर्तमान मूल्य इससे अधिक होने के कारण ग्रामीण मुआवजा बढ़ाने की मांग करते हुए जमीन देने से इनकार कर रहे हैं। GDA उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि 400 करोड़ रुपए जारी हो गए हैं। जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी।

Next Story