गोरखपुर: डॉ कफील के भाई को दो वाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर
गोरखपुर: डा कफिल खान के भाई कासिफ जमाल को दो अज्ञात वाइक सवारों ने गोली मारी. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और खतरे से बाहर बातये गये है . गोली लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ कफील के भाई कासिफ जमाल को दो वाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने दुर्गाबाड़ी में गोली मार दी. गोली उनकी बांह और गर्दन को चीरती हुई पार निकल गई. फिलहाल हालत खतरे से बाहर बताई गई है. इस घटना से एकदम अफरा तफरी का माहौल बन गया. क्योंकि मुहल्ले मने रमजान के चलते देर रात मुस्लिम दुकानों पर चहल पहल बनी रहती है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है,
बता दें गोरखपुर में ऑक्सीजन गैस से हुई बच्चों की मौत के बाद डॉ कफील चर्चा में आये थे. डॉ कफील के गोली मारने से मामला थोडा ज्यादा गर्म हो गया है. डॉ कफील अभी जल्द ही जमानत पर बाहर आये है.