गोरखपुर

Gorakhpur News: कल होगी दुर्गा मूर्ति विसर्जित, रूट रहेगा डायवर्ट, जानिए क्या होगा नया रूट

Satyapal Singh Kaushik
23 Oct 2023 4:45 PM IST
Gorakhpur News: कल होगी दुर्गा मूर्ति विसर्जित, रूट रहेगा डायवर्ट, जानिए क्या होगा नया रूट
x
कल दशहरा के मद्देनजर दुर्गा मूर्ति पूजा के अवसर पर गाड़ियों का रूट डायवर्ट रहेगा।

श्री दुर्गा मूर्ति विसर्जन के अवसर पर दिनांक 24.10.2023 को प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 26.10.2023 मूर्ति विसर्जन समाप्ति तक महानगर क्षेत्र में समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिये वाहनो का डायवर्जन /प्रतिबन्धित निम्न प्रकार रहेगा-*

1. संतकबीर नगर की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक सहजनवा बाईपास जीरो प्वाइंट से ही डायवर्जन किये जायेगे, ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां एवं जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

2. बड़हलगंज से गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहनों को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की समाप्ति तक बेलीपार थाना क्षेत्र बाघागाड़ा स्थित फोरलेन पर डायवर्जन किया जायेगा, ये वाहन रामनगर करजहां एवं कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे ।

3. कुशीनगर से आने वाले भारी वाहन कोनी फोरलेन से रामनगर करजहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।

4. देवरिया से आने वाले भारी वाहन रामनगर करजहा फोरलेन, बाघागाड़ा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगें। शहर की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।

5. अमर उजाला तिराहा से लखनऊ़ की तरफ जाने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को अमर उजाला तिराहा से डायवर्ट किया जायेगा, ये वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर करजहां होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे। आवश्यकता पड़ने पर चार पहिया वाहन भी डायवर्ट किये जायेगे।

6. नौसड़ चौराहा से टी0पी0 नगर चौराहा की तरफ आने वाले रोडवेज एवं प्राइवेट बसों को डायवर्ट किये जायेगें। ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहा एवं कालेसर होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

7. दुर्गाबाड़ी, अलीनगर, बक्शीपुर, जुगनू तिराहा, टी0पी0 नगर, राप्ती नदी के पुल के मार्ग पर किसी प्रकार के चार पहिया, आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

8. घोष कम्पनी से नखास तक तथा घोष कम्पनी से रेती चैक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

9. अलहदादपुर तिराहा से घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

10. नार्मल टैकसी स्टैण्ड से पाण्डेयहाता, घण्टाघर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

11. नार्मल से बरफखाना, हांसूपुर तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

12. हुमायंपुर रेलवे ओवरब्रिज/तंरग ओवरब्रिज से गंगेज चौराहा, अलीनगर, बक्शीपुर, घण्टाघर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

13. अग्रसेन तिराहा से बक्शीपुर चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

14. विजय चैक से अलीनगर, चरनलाल चैक की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

15. खूनीपुर, साहबगंज से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

16. घासी कटरा, मिर्जापुर, लालडिग्गी से बक्शीपुर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

17. लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चैक तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

18. फलमण्डी चैराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

19. जटाशंकर तिराहा से अलीनगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

20. मदीना मस्जिद चौराहा से शाहमारूफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगे।

21. सभी प्रकार के भारी वाहन (रोडवेज बस, ऑयल टैंकर, गैस टैंकर, दुग्ध वाहन,एफसीआई की ट्रक, एंव अन्य राजकीय वाहन) विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुये चारफाटक ओवरब्रिज से कौवाबाग बाईपास मार्ग से असुरन चौराहा, खजान्ची चौराहा होते हुये भगवानपुर के रास्ते बरगदवा चैकी होकर फरेन्दा सोनैली की तरफ जायेगी ।

22. फरेन्दा, पीपीगज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ये वाहन बरगदवा तिराहे से फर्टिलाइजर, झूंगिया होते हुये खजान्ची चौराहा से असुरन चौराहा, कौवाबाग मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुये देवरिया एवं कुशीनगर की ओर जायेगी।

23. दिनांक 24.10.2023 से 26.10.2023 तक भारी संख्या में मूर्ति विसर्जन होने के कारण रात्रि में भी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जिज रहेगा।

नोटः- एम्बुलेन्स एवं अन्य इमरजेन्सी वाहनों पर यह डायवर्जन लागू नही होगा।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story