गोरखपुर

अखिलेश के आह्वान पर यूनिवर्सिटी पहुंचे सैकड़ों सपाई, ईवीएम की हो रही है रखवाली

Shiv Kumar Mishra
9 March 2022 10:47 AM IST
अखिलेश के आह्वान पर यूनिवर्सिटी पहुंचे सैकड़ों सपाई, ईवीएम की हो रही है रखवाली
x

गोरखपुर : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्नन पर मंगलवार की रात 9 बजे से गोरखपुर स्थित यूनिवर्सिटी गेट पर सपाईयों की भीड़ जुटने लगी। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में प्रत्याशी व उनके समर्थक वहां पहुंच गए। सपाईयों ने बकायदा विडियो बनाया और जारी किया। सपाईयों को जुटता देख पुलिस भी मुस्तैद हो गई और यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद कर दिया। खबर लिखे जाने तक सपाई गेट पर ही जमे रहे।

सपा के ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी विजय बहादुर यादव समेत तमाम नेता वहां पहुंच गए।

आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी कैंपस के दीक्षा भवन में ही मतगड़ना स्थल है और वहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां 9 विधानसभाओं के ईवीएम पैरामिलिट्री व पुलिस के त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखे गए हैं। जहां सीसीटीवी से निगरानी भी हो रही है। वहीं प्रत्याशी या उनके समर्थक भी रखवाली के लिए 8—8 घंटे की शिफ्ट में हैं। दरअसल, मंगलवार की रात अखिलेश यादव ने आह्वान किया कि सपा नेता मतगणना स्थल ढोल मंजीरा लेकर पहुंचे। जिसके बाद सपा के ग्रामीण विधानसभा के प्रत्याशी विजय ​बहादुर यादव समेत तमाम नेता वहां पहुंच गए।

रिपोर्टर : सत्यपाल सिंह कौशिक (Special Coverage News)

Next Story