गोरखपुर

युवा प्रयास से बन गया दक्षिणांचल मे कोविड अस्पताल

Shiv Kumar Mishra
9 May 2021 2:06 PM IST
युवा प्रयास से बन गया दक्षिणांचल मे कोविड अस्पताल
x
सुभम की मुहिम मे सब आये साथ मिला 100 बेड लेवल थ्री अस्पताल

गोरखपुर | कहा जाता है कि नवजात को माँ से दूध पाने के लिये रूदन करना ही पड़ता है. यह ईश्वर ने नवजात को नैसर्गिक गुण प्रदान किया है | ममता से भरी माँ के लिये यह बालहठ सर्वविदित है | वर्तमान हालात देश का कुछ ऐसा हो गया है कि चहुंओर चिकित्सा सेवा की जरुरत आन पड़ी है| सरकार को सभी ओर देखना है उपाय करना है |

अब आपदा के बारे में तो किसी को कुछ पता नहीं होता कि कब आ जाय | हां सम्भलने के लिये कुछएक सूचक जरूर प्राप्त हो जाता है | इसी अवधि मे आपदा से निपटने के लिये सारी तैयारियां करनी होतीं हैं | करोड़ों की आबादी में अचानक हुये कोरोना के हमले से पूरा देश हिल गया | अब दो ही रास्ते होते हैं या तो जो हो रहा है होने दो दूसरा जब तक सम्भव हो प्रयास करते रहो ! अपनी बात पहुचाओ जिम्मेदारों तक| प्रधानमंत्री- मुख्यमंत्री ने युवाओं का आहवान किया कि इस संकट की घड़ी में वो आगे आयें और हर सम्भव मदद समाज की करें | समाज में रहते हुये आपके कुछ नागरिक धर्म होते हैं | यदिआप उन्हें जानते समझते हैं तो ही स्वंय को जागरूक समझिये ! फिलहाल दक्षिणांचल मांगे कोबिड अस्पताल अभियान की शुरूआत बड़हलगंज से देश के युवा नागरिक एडवोकेट प्रणव द्विवेदी सुभम नें शुरू की |

आपको बता दें गोला बड़हलगंज क्षेत्र में ऐसा एक भी अस्पताल नही है जो गमॆभीर रोगियों के लिये सेवा दे सके ! उस पर भी कोबिड के प्रोटोकॉल और ओपीडी बंद ! सैकड़ों मौत देखकर यहां के युवा दहशत में आने के बजाय संघर्ष और सेवा मे जुट गये और बन गई टीम मदद ! क्षेत्र वासियो ने इस आन्दोलन को बल दिया | सोशल मीडिया भर गया दक्षिणांचल मांगे कोविड अस्पताल के पोस्टर से ! स्थानीय विधायक विनयशंकर त्रिपाठी ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया उधर पूर्व विधायक और होम्योपैथी चिकित्सालय की नीव रखने वाले राजेश त्रिपाठी भी लगे | राजकीय चिकित्सा से महरूम जनपद का यह दक्षिणी छोर आज अपने अभियान में सफल हुआ | बड़हलगंज के होम्योपैथी कालेज को सरकार ने 100 बेेड कोबिड अस्पताल बनाने का फैसला किया |

यह घटना बताती है कि सोशल मीडिया का उपयोग करके बड़े जनोपयोगी कार्य व जनसेवा सहायता की जा सकती है | जन सरोकार के नेक कार्य हेतु सुभम व टीम मदद के साथियों द्वारा किये गये प्रयास को स्पष्ट आवाज की ओर से साधुवाद |

धनञ्जय शुक्ल

Next Story