गोरखपुर

पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिशाल

Satyapal Singh Kaushik
14 April 2022 12:00 AM IST
पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
x
बैग में मिले पैसों और जेवरात को महिला को लौटाया।

गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाने में तैनात दो दरोगाओं ने गुरूवार को ईमानदारी की मिसाल पेश की। दरअसल बलरामपुर से रामनवमी की ड्यूटी कर आ रहे दो दरोगाओं को एक लावारिश बैग मिला था। जिसमें 2 लाख 17 हजार 457 रूपये व जेवरात और कागजात थे। दोनों उस बैग को थाने लाए और उसके स्वामी का पता कर थाने बुलाया। जिसके बाद जेवर व रूपयों से भरा बैग उन्हें सौंप दिया गया।

*देवीपाटन मंदिर में लगी थी ड्यूटी*

पुलिस के अनुसार चैत रामनवमी के अवसर पर हरपुर बुदहट थाने में तैनात दरोगा प्रवीन कुमार कश्यप व सिकरीगंज थाने में तैनात नितेश वर्मा की ड्यूटी बलरामपुर के देवीपाटन मंदिर में लगी थी। दोनों एक साथ ड्यूटी पूरा कर गुरूवार को अपने अपने थाने पर आ रहे थे। रास्ते में रोड पर उन्हें एक गिरा हुआ बैग मिला। बैग उठाकर जब दोनों ने देखा तो उसमें नगद राशि और जेवरात व कुछ कागजात मिला। बैग हरपुर बुदहट थाने पर लाकर गिनती की गई तो उसमें 217457 रूपये, एक लेडिज घड़ी मैक्सिमा, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक ATM, एक जोड़ा कान के सोने के झुमके, 4 बिछिया,एक पायल व अन्य घरेलु सामान मिला।

अंबेडकरनगर की रहने वाली थी महिला*

पुलिस ने बैग में मिले आधार कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर बात किया तो पता चला कि वह बैग स्तूति सिंह पत्नी सुशील कुमार निवासी नेवादाकला जिला अम्बेडकर नगर का है। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और बैग उन्हें सौंप दिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस का धन्यवाद किया। स्तूति सिंह के साथ में उनके पति व दो बच्चियाँ भी थाने आई थीं। बड़ी बात ये थे कि दोनों दरोगा अभी प्रशिक्षण ले रहे हैं। दोनों को यह बैग संतकबीरनगर जिले के नेशनल हाइवे पर कोतवाली इलाके के कांटे चौकी के पास सड़क पर गुरूवार की सुबह करीब 11:30 बजे मिला था।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story