- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- सीएम योगी को उपहार में...
गोरखपुर
सीएम योगी को उपहार में मिला चांदी का बुलडोजर
Satyapal Singh Kaushik
20 March 2022 9:45 PM IST
x
*गीता वस्त्र के डायरेक्टर ने भेंट किया चांदी का बुलडोजर*
विधानसभा चुनाव में मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार का जादू मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला है। जनता ने सरकार की योजनाओं को सराहा है, इस कारण राशन से शासन का रास्ता साफ हो पाया है। वहीं, सीएम योगी के बुलडोजर ने जातीय समीकरण ध्वस्त कर दिए।
*गीता वस्त्र के डॉयरेक्टर ने गिफ्ट किया बुलडोजर*
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार गोरखपुर आए सीएम योगी को उपहार में हर जगह बुलडोजर मिल रहा है। होली के अवसर पर गीता वस्त्र के डायरेक्टर शम्भू शाह एवं संजय शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चांदी का बुलडोजर स्मृति चिन्ह के रुप में दिया। बता दें कि यूपी में भाजपा की सत्ता दोबारा आने पर बाजारों में बुलडोजर के रुप में खिलौनों की मांग बढ़ गई है। लोग सीएम योगी को बुलडोजर बाबा के नाम से बुला रहे हैं।
Next Story