गोरखपुर

सिद्धार्थनगर में एसएसबी ने नाबालिग लड़की को तस्करों से बचाया

Satyapal Singh Kaushik
24 March 2022 10:45 AM IST
सिद्धार्थनगर में एसएसबी ने नाबालिग लड़की को तस्करों से बचाया
x
*युवक बड़े सपने दिखाकर ले जा रहा था झारखंड*

सीमा चौकी खुनुवा प्रभारी, भारतीय NGO मानव सेवा संस्थान व AHTU द्वारा प्राथमिक पूछताछ से पता चला की मानव तस्कर आलम खान निवासी - मायादेवी गांव पालिका वार्ड नं 06, थाना- पकड़ी, जिला कपिलवस्तु के द्वारा नेपाली लड़की को आकर्षक जीवनशैली का सपना दिखाकर झारखण्ड ले जाने वाला था। जाँच पड़ताल एवं उचित कार्यवाही के बाद पीड़ित नाबालिग नेपाली लड़की को मानव सेवा संस्थान (NGO) नेपाल APF की उपस्थिति में नेपाल पुलिस चौकी मर्यादपुर, जिला -कपिलवस्तु (नेपाल) को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।

*तस्करी पर है सुरक्षा बलों की पैनी नजर*

43वाहिनी के उप कमांडेंट सुस्वपन कुंडू ने कहा कि वर्तमान समय में मानव तस्करी के मामलों पर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है जिससे कि किसी भी गरीब परिवारों के बच्चों और लड़कियों को मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्ति, नौकरी, शादी व प्यार का झांसा दे कर तथा बहला फुसला कर नेपाल से भारत या भारत से नेपाल तस्करी न कर पाए और उनका शोषण न हो सकें।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story