गोरखपुर

ARP चप्पल कम्पनी में मजदूर की संदिग्ध मौत, मजदूरों ने शव रखकर किया हंगामा

Satyapal Singh Kaushik
16 Dec 2022 11:15 AM IST
ARP चप्पल कम्पनी में मजदूर की संदिग्ध मौत, मजदूरों ने शव रखकर किया हंगामा
x
मजदूर चार महीने के बकाया सैलरी को मांग रहा था।

गोरखपुर के गीडा सेक्टर 13 स्थित ARP फैक्ट्री में तैनात श्रमिक की गुरुवार को संदिग्ध हालत में फैक्ट्री के अंदर में मौत हो गई। इसके बाद यहां अन्य मजदूरों ने शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मजदूर प्रसासन को बुलाने और मुआवजा की मांग पर अड़े रहे। सूचना पाते ही पुलिस भी पहुंच गई।

काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। बाद में 1 लाख रुपए मुआवजा और 3 महीने का सैलरी पर परिवार के लोग सहमत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

अपना बकाया वेतन मांग रहा था मजदूर

सहजनवा इलाके के बनौली के रहने वाले नोकर वर्मा पुत्र हीरा वर्मा (55) गीडा सेक्टर 13 स्थित एआरपी फैक्ट्री में काम करते थे। गुरुवार की सुबह 8 बजे से 5 बजे तक उनकी ड्यूटी थी। यहां मजदूर कई दिनों से अपना चार महीने का बकाया वेतन मांग रहे थे। लेकिन, आरोप है फैक्ट्री प्रबंधन ने उसे बैठाए रखा और सैलरी नहीं दिया।

हार्ट अटैक से हो सकती है मौत

आरोप है कि इसी बात से आहत होकर मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही गिर और मौत हो गई। मजदूरों के मुताबिक, उसका हार्ट फेल हो गया। आरोप है, पहले तो मजदूर का शव कई घंटों तक प्रबंधन ने फैक्ट्री के अंदर ही रखे रहा और परिवार को नहीं दिया, लेकिन बाद में मजदूरों और परिवार को गुस्सा देख प्रबंधन ने शव सौंप दिया। जिसके बाद नाराज परिवार के लोग अन्य मजदूरों के साथ फैक्ट्री के मेन गेट पर शव रखकर हंगामा करने लगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई

इंस्पेक्टर गीडा राकेश सिंह यादव ने कहाकि, "श्रमिक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।"

मृतक मजदूर के 5 बच्चे हैं। जिनमें तीन बेटे और दो बेटियां हैं। साल 2021 में एक बेटे की मौत हो गई थी, जबकि दो बेटियों और एक बेटे की शादी हो चुकी है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story