गोरखपुर में आज मनाई गई दीपावली,रोशनी से जगमग हुआ शहर।
उत्तर प्रदेश के सत्ता की लगातार दूसरी बार कमान संभालने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में उनके शपथ ग्रहण को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई है। आलम ये है कि एक दिन पहले ही पूरा शहर दुल्हन की तरह सजकर तैयार हो गया। वहीं, गोरखनाथ मंदिर भी अलग अंदाज में नजर आ रहा है। हर तरफ खुशी और जश्न का माहौल है। गोरखनाथ मठ से लेकर पूरे गोरखपुर में होली और दीपावली एक साथ मनाई जा रही है। एक ओर जहां लोग अबीर गुलाल उड़ा रहे हैं और दूसरी ओर पूरे शहर में जमकर आतिशबाजी की जा रही है। हिंदु से लेकर मुस्लिम समाज के लोग पूरी तरह जश्न में डूबे नजर आए।
*सुबह से ही शुरू हो गया था उत्सव*
सुबह से ही शहर भर के 430 मंदिरों में विधवत पूजन- अर्चन किया गया तो दूसरी ओर शाम होते ही शहर भर के घरों में घी के दीपक जलाए गए। इस दौरान गोरखनाथ मंदिर से लेकर शहर के विभिन्न जगहों पर आएंगे फिर योगी ही...और चलेला जब चाप के बाबा के बुलडोजर...गाने पर बच्चों के साथ बड़े, महिलाएं और बुजुर्ग भी जमकर थिरके। योगी आदित्याथ के शपथग्रहण का कार्यक्रम का जश्न गोरखपुर में त्योहार की तरह मनाया जा रहा है।