- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- नए साल के जश्न पर पीट...
गोरखपुर
नए साल के जश्न पर पीट पीटकर युवक की हत्या करने वाले पकड़े गए
Satyapal Singh Kaushik
4 Jan 2023 2:45 PM IST
x
नए साल पर डीजे पर डांस को लेकर हुए बवाल मे पीपीगंज के जिस युवक की हत्या हुई थी उसके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- मछलीगाँव टोला परसौनी में एक युवक को मारपीट घायल कर देने व इलाज के दौरान घायल की हुई मृत्यु की घटना से सम्बन्धित 02 अभियुक्त को केंपियरगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया पुलिस लाइन वाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 31 दिसंबर 2022 की रात को नया साल 2023 का जश्न डीजे बजाते समय आग तापने के दौरान कुर्सी से पैर लगने की बात को लेकर लकड़ी के चेले से मारकर सोनू को घायल कर दिया गया था जिसे गायत्री हॉस्पिटल गोरखपुर में भर्ती कराया गया लेकिन 1 जनवरी 2023 को सोनू की मृत्यु हो जाने पर थाना कैंपियरगंज पर मुकदमा 1/2023 धारा 304 नामजद वांछित अभियुक्त मनोज पुत्र स्वर्गीय चौथी निवासी ग्राम मछलीगांव टोला परसौनी थाना कैंपियरगंज गोरखपुर सन्नी पुत्र स्वर्गीय चौथी निवासी ग्राम मछलीग्राम टोला परसौनी थाना कैंपियरगंज को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की जो मुख्य अभियुक्त हैं इससे पहले भी अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज श्यामदेव रहे मौजूद।
Next Story