गोरखपुर

'आज होली के मद्देनजर भारत नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाई गई'

Satyapal Singh Kaushik
19 March 2022 9:45 AM IST
आज होली के मद्देनजर भारत नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ाई गई
x
एसएसबी ने बढ़ाई चौकसी।

महराजगंज में होली के त्योहार को लेकर भारत नेपाल की सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं। पगडंडियों पर एसएसबी के जवानों ने गश्त बढ़ा दी है। वहीं बार्डर पर सीसी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।

*पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम कर रही है गस्त*

पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों की पुलिस को एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वाहनों व पैदल यात्रा करने वालों की सघन जांच की जा रही है। नेपाल पुलिस से आपसी सहयोग बनाकर अराजकतत्वों पर नजर बनाए रखने के लिए अलर्ट किया गया है। होली में जुलूस निकालने वाले क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व होली के पर्व में खलल न डालने पाए। किसी तरह की कोई देश विरोधी तत्व भारत मे प्रवेश न कर सके इसको लेकर एसएसबी को भी सतर्क रहने के आदेश दिए हैं। नेपाली शराब की तस्करी रोकने के सख्त आदेश हैं।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story