- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गोरखपुर
- /
- UP MLC Election 2023:...
UP MLC Election 2023: 24 प्रत्याशी बचे हैं गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से, पर्चा वापिस करने का आज अंतिम दिन
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में। आज अंतिम दिन डॉक्टर विपिन बिहारी मंडलायुक्त कोर्ट पहुंचकर अपना पर्चा वापस लिया एआरओ/अपर आयुक्त अजय कांत सैनी समयानुसार 3 बजे तक RO कोर्ट में बैठकर प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे लेकिन 3 बजे तक सिर्फ डॉ विपिन बिहारी ने RO कोर्ट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र वापस लिया।
अब 24 प्रत्याशी बचे मैदान में
गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 24 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं आज अंतिम दिन पर्चा वापसी के दिन डॉ विपिन बिहारी आरओ/ मंडलायुक्त, रवि कुमार एनजी एआरओ/ अपर आयुक्त अजय कांत सैनी के पास पहुंचकर अपना नामांकन पत्र वापस लिये।
30 जनवरी को होगा मतदान
गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन की 30 जनवरी को 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने-अपने पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करके करेंगे 2 फरवरी को प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद जीते हुए प्रत्याशी का आरओ/ मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी द्वारा प्रमाण पत्र देकर घोषणा किया जाएगा मंगलवार से प्रत्याशी अपने अपने प्रचार में पूरी ताकत झोंक देंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता उनके पक्ष में मतदान कर सकें वैसे गोरखपुर फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सम्मिलित 17 जिलों के 249382 मतदाता मतदान करेंगे।