गोरखपुर

नए साल की पार्टी में बवाल, युवक की पीट पीटकर हत्या

Satyapal Singh Kaushik
2 Jan 2023 11:00 AM IST
नए साल की पार्टी में बवाल, युवक की पीट पीटकर हत्या
x
डीजे पर नाचना और जश्न मनाना पड़ गया भारी, युवक की पीटकर हुई हत्या

गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मछली गांव के परसौनी टोले पर नए साल की पार्टी के दौरान पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद कैम्पियरगंज और पीपीगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ बवाल

एसपी के मुताबिक, मछली गांव के परसौनी निवासी रंजू पत्नी राममौल के घर 31 दिसम्बर की रात नए वर्ष के स्वागत की पार्टी चल रही थी। इस दौरान लोग घर में डीजे के गाने पर डांस कर रहे थे. इसी बीच पड़ोस का सोनू (22) पुत्र कृष्ण मुरारी भी पार्टी में पहुंचा और डीजे पर डांस करने लगा। इस दौरान उसका रंजू के परिजनों से विवाद हो गया.आरोप है कि विवाद के बाद रंजू, शनि और मनोज पुत्र स्वर्गीय चौथी, रंजू की बहन और मनोज की बहन ने सोनू की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने सोने को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अस्पताल जाते समय सोनू की रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक सोनू के पिता कृष्ण मुरारी के तहरीर पर नामजद लोगों पर केस दर्ज किया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

वही रंजू पक्ष का आरोप है कि सोनू डीजे पर आकर नाचने लगा और लड़कियों से छेड़खानी करने लगा, जिसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story