गोरखपुर

यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- गोरखपुर (Gorakhpur) का विश्लेषण, बीजेपी का लहराता है परचम

Shiv Kumar Mishra
21 July 2023 6:02 PM IST
यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- गोरखपुर (Gorakhpur) का विश्लेषण, बीजेपी का लहराता है परचम
x
UP's Electoral Mathematics: Analysis of Lok Sabha- Gorakhpur (Gorakhpur), BJP's flag flutters

विशाल पाण्डेय

यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण

गोरखपुर लोकसभा सीट निषाद, ब्राह्मण, वैश्य, दलित बाहुल्य मानी जाती है. सैंथवार और क्षत्रिय वोट भी निर्णायक में है. कुछ विधानसभा सीटों पर यादव वोटों की संख्या भी अच्छी है.

लोकसभा- गोरखपुर (Gorakhpur)

कुल मतदाता- 19,81,197 (बढ़ोतरी संभव)

कुल विधानसभा- 5

मौजूदा सांसद- BJP

2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 59.79%)

1.SP+BSP- 4,15,458

2.BJP- 7,17,122

3.Cong- 22,972

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीती.

2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के नतीजे-

1.SP- 3,82,789

2.BJP- 6,61,668

3.BSP- 1,12,017

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को गोरखपुर लोकसभा सीट पर 7,17,122 वोट मिले थे. बीजेपी ने गोरखपुर लोकसभा सीट 3,55,664 वोटों के लंबे अंतर से जीती. बीजेपी और निषाद पार्टी का लोकसभा चुनाव में गठबंधन था.

2022 के विधानसभा चुनाव के आँकड़ों के मुताबिक़ गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को 6,61,668 वोट मिले. 2019 के मुक़ाबले 2022 में गोरखपुर लोकसभा में BJP के 55,454 वोट कम हुए.

लेकिन इसके बावजूद भी गोरखपुर लोकसभा सीट पर 2022 के आँकड़ों के मुताबिक़ बीजेपी 2,78,879 वोटों के लंबे अंतर से सपा से आगे है.

गोरखपुर #योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है. मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी गोरखपुर से कई बार लगातार #सांसद रह चुके हैं.

गोरखपुर में बीजेपी 2017 के बाद सिर्फ़ लोकसभा का उपचुनाव हारी है, वो भी तब जब सपा और निषाद पार्टी के बीच गठबंधन हुआ और बीएसपी ने पर्दे के पीछे से पूरा समर्थन दिया.

वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन को संयुक्त तौर पर 4,15,458 वोट मिले थे. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को 3,82,789 वोट मिले.

2022 के विधानसभा चुनाव में BSP को 1,12,017 वोट मिले.

निषाद पार्टी के प्रभाव वाले क्षेत्रों में से एक माना जाता है गोरखपुर. यही वजह है कि बीजेपी ने निषाद पार्टी से गठबंधन कर रखा है.

कांग्रेस का कोई ख़ास प्रभाव इस लोकसभा सीट पर अब नहीं बचा है.

गोरखपुर लोकसभा सीट निषाद, ब्राह्मण, वैश्य, दलित बाहुल्य मानी जाती है. सैंथवार और क्षत्रिय वोट भी निर्णायक में है. कुछ विधानसभा सीटों पर यादव वोटों की संख्या भी अच्छी है.

गोरखपुर को योगी आदित्यनाथ का अभेद क़िला माना जाता है.

2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा.

2022 के विधानसभा चुनाव में गोरखपुर लोकसभा की सभी 5 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई थी.

1.कैंपियरगंज- (SP- 79,376), (BJP- 1,22,032), (BSP- 13,153)

2.पिपराइच- (SP- 76,423), (BJP- 1,41,780), (BSP- 30,954)

3.गोरखपुर- (SP- 62,109), (BJP- 1,65,499), (BSP- 8,023)

4. गोरखपुर ग्रा-(SP- 1,02,306), (BJP- 1,26,376), (BSP- 15,982)

5.सहजनवां- (SP- 62,575), (BJP- 1,05,981), (BSP- 43,905)

नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.

Next Story