- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Sarkari Naukri: यूपी...
Sarkari Naukri: यूपी में 1830 पदों पर सरकारी नौकरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश में 1800 से ज्यादा पदों पर सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं तो वहीं, उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकाली है. आइए जानते हैं यूपी के किस विभाग में कितने पदों पर भर्ती निकली हैं.
कुल 1830 पदों पर निकली वैकेंसी
> उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL)- 367 पद
> उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) 608 पद
> संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI)- 825 पद
> उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL AO)- 30 पद
UP में 367 पदों पर सरकारी भर्ती, 177500 तक सैलरी
UPRVUNL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) ने सहायक अभियंता (Assistant Engineer),अकाउंट ऑफिसर (Account Officer) स्टाफ नर्स (Staff Nurse) और फार्मासिस्ट (Pharmacist) के 367 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2020 है. सहायक अभियंता (Assistant Engineer) और अकाउंट ऑफिसर (Account Officer) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 56100 रुपये से 177500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. जबकि स्टाफ नर्स के पदों पर 36800 रुपये से 116500 रुपये तक और फार्मासिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 29800 रुपये से 94300 रुपये तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी.
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके तहत कुल 608 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 27,200 रुपये वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार 22 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
UP में बंपर सरकारी वैकेंसी, 1,42,400 रु. तक मिलेगा वेतन
> SGPGI Lucknow Recruitment 2020: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ ने विभिन्न विभागों में भर्ती के लिए 825 पदों पर वैकेंसी निकली है. इनमें सिस्टर, जूनियर मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट जैसे पद शामिल हैं. सभी पदों के लिए रिक्तियां निर्धारित हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है. इसमें सिस्टर ग्रेड- II (स्टाफ नर्स) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 –1,42,400 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
> UPPCL में अकाउंट ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें डिटेल
UPPCL AO Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग (UPPCL) में नौकरी का शानदार मौका है. उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में लेखा अधिकारी यानी अकाउंट ऑफिसर (Account Officer) के पदों पर 30 वैकेंसी निकली हैं. जिसमें से 04 पद अनारक्षित हैं. जबकि 03 पद ईडब्ल्यूएस, 03 पद ओबीसी, 18 पद अनुसूचित जाति और 02 पद अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2020 निर्धारित है.