- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Greater Noida Murder:...
Greater Noida Murder: मकान बनाने आए राजमिस्त्री को दिल दे बैठी महिला, महिला ने कर दी हदें पार, फिर जो हुआ चौंका देगा |
Greater Noida Murder: आरोपी महिला नीतू ने प्रेमी राजमिस्त्री को पाने के लिए सारी हदें पार कर दी थीं. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. उसने पति की हत्या करवाने के लिए प्रेमी हरपाल के साथ काम करने वाले गौरव को सुपारी के तौर पर 20 हजार रुपये और अपने कानों की सोने की झुमकी दे दी. आरोपी गौरव ने महज 20 हजार रुपये और कान की झुमकी के लिए सतीश पाल की हत्या में दोनों का साथ दिया. पुलिस गौरव की तलाश में जुटी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी राजमिस्त्री हरपाल कासगंज का रहने वाला है. करीब दो साल पहले राजमिस्त्री हरपाल ने सरस्वती कुंज कॉलोनी में रहने वाले सतीश पाल का मकान बनाया था. इस बीच सतीश पाल की पत्नी राजमिस्त्री हरपाल के बीच प्रेम प्रसंग हुआ. महिला का छह साल का बेटा है और प्रेमी राजमिस्त्री हरपाल के भी दो बच्चे हैं. इसके बाद वे एक-दूसरे के संपर्क में आ गए. कुछ दिनों बाद दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि परिवार के लोगों को भी उनके अवैध संबंध की भनक लग गई. आरोपी हरपाल भी इसी कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहने लगा. फिलहाल वह सतीश पाल के पड़ोसी अजय का मकान बना रहा था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला ने हरपाल के साथ भागने की पूरी योजना बना रखी थी. वह अपने बच्चे को भी साथ लेकर नहीं जाने वाली थी. महिला ने अपनी बहन को कॉल कर कहा था कि वह कुछ दिन के लिए बाहर जाने वाली है. उसके बच्चे का ध्यान रखना. महिला और उसके प्रेमी ने पूरी योजना के मुताबिक हत्या की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन सतीश पाल के अचानक गुम होने पर परिजन सामने आए तो पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा किया.