हमीरपुर

हमीरपुर में जुलूस के रास्ते को ले कर बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस पे किया पथराव, CM ने DGP को तलब किया

Special Coverage News
25 Sep 2018 3:23 PM GMT
हमीरपुर में जुलूस के रास्ते को ले कर बवाल, उपद्रवियों ने पुलिस पे किया पथराव, CM ने DGP को तलब किया
x

तौसीफ कुरैशी

हमीरपुर। बुंदेलखंड के हमीरपुर जनपद के मौदहा क्षेत्र में आज एक समुदाय के लोगों ने पुलिस पर जम कर पथराव किया जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। मौदहा में ऐतिहासिक कंश मेले के जुलूस के रास्ते को ले कर दो पक्ष में तनाव की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहले से सतर्क थे।


मेला समिति से मान मनव्वल का सिलसिला भी जारी था। मगर उसी में कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। प्रशासन के अफसरों ने तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर बुला लिया।इसी बीच एक पक्ष पुलिस से ही भिड़ गया। भीड़ को तितर बितर करने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।फिलहाल मौदहा कस्बे में दहशत का माहौल है।


DIG , डीएम,और SP मौके पर डटे हुए हैं। एक घंटे से पुलिस और उपद्रवियों में पथराव चल रहा है ।स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इस पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए CM ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को तलब किया है साथ ही वहाँ के हालत न बिगड़े इसके लिए स्थानीय प्रशासन को शख़्स हिदायत जारी की गई है।उसके बाद DGP ने वहाँ के अफसरो से सम्पर्क कर बातचीत कर दिशा-निर्देश दिये।

Next Story