हमीरपुर

हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव Result LIVE: 18 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 8052 वोटों से आगे

Special Coverage News
27 Sep 2019 5:52 AM GMT
हमीरपुर विधानसभा उपचुनाव Result LIVE: 18 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 8052 वोटों से आगे
x
बीजेपी आगे चल रही है

हमीरपुर. विधानसभा (Assembly) की हमीरपुर सीट (Hamirpur Assembly Seat) पर 23 सितंबर को हुए उपचुनाव (Bypoll) की मतगणना (Counting) शुक्रवार सुबह 8 बजे से सुमेरपुर स्थित कृषि उत्पादन मंडी परिसर में शुरू हो गई है. सातवें राउंड में भी बीजेपी के युवराज सिंह 2062 मतों से आगे चल रहे हैं. उन्हें कुल 12236 वोट मिले हैं जबकि सपा के डॉ मनोज प्रजापति 10174 मतों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें बीजेपी (BJP) के युवराज सिंह (Yuvraj Singh), बसपा (BSP) के नौशाद अली (Naushad Ali), सपा (Samajwadi Party) के डॉ. मनोज कुमार प्रजापति (Dr Manoj Kumar Prajapati) और कांग्रेस (Congress) के हर दीपक निषाद (Har Deepak Nishad) के भाग्य का फैसला होगा. 23 को हुए उपचुनाव में बारिश के बीच भी लोगों में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिला. उपचुनाव में 51 फीसदी वोटिंग हुई थी. गौरतलब है कि यहां से विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में हाई कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता खत्म होने से यह सीट खाली हुई थी. चौतरफा मुकाबले में सभी की निगाहें विपक्ष के परफॉरमेंस पर होगी. 2014 के बाद से यह पहला मौका है जब सभी प्रमुख दाल अकेले मैदान में हैं.

हमीरपुर विधानसभा में 18 राउंड की गिनती के बाद बीजेपी 8052 वोटों से आगे चल रही है।

हमीरपुर में सोलहवें राउंड के बाद बीजेपी 7996 वोटों से आगे चल रही है हालांकि वोटों में बढ़त नहीं हुई है।

हमीरपुर में 13वें राउंड के बाद बीजेपी 7000 वोट से आगे चल रही है।

हमीरपुर में 34 राउंड में काउंटिंग होनी है। यहां 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के अशोक कुमार सिंह चंदेल 110,888 वोटों के साथ विजयी हुए थे। इसके बाद एसपी के 62,233 वोटों के साथ डॉ. मनोज कुमार प्रजापति रहे थे। दोनों की जीत का अंतर 48,655 वोट था।

हमीरपुर में बीजेपी के युवराज सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। यहां 11वें चरण के बाद भी बीजेपी 3993 वोटों से आगे चल रही है।

हमीरपुर में दसवें राउंड के बाद बीजेपी 3277 वोट से आगे चल रही है। बीजेपी के युवराज सिंह को 17344 और समाजवादी के मनोज कुमार प्रजापति को 14067 वोट मिले हैं।

नौवां राउंड का नतीजा: 2964 मतों से बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह आगे.

युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 15660

डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी) 12696

कुल मत 44920

आठवां राउंड का नतीजा: 2446 मतों से बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह आगे.

युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 14331

डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी) 11885

नौसाद अली (बहुजन समाज पार्टी) 6844

हरदीपक निषाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 5141

सांतवां राउंड: कुल मत 36860

युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 12236

डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी) 10174

नौसाद अली (बहुजन समाज पार्टी) 6319

हरदीपक निषाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 4907

छठवां राउंड का नतीजा: 1761 मतो से भाजपा के उम्मीदवार युवराज सिंह आगे

युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 10378

डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी) 8617

नौसाद अली (बहुजन समाज पार्टी) 5936

हरदीपक निषाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 4154

कुल मत 31900

विधानसभा उपचुनाव का पांचवां राउंड: 2161 मतों से पांचवां राउंड में भाजपा के उम्मीदवार युवराज सिंह आगे

युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 8786

डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी) 6625

नौसाद अली (बहुजन समाज पार्टी) 5207

हरदीपक निषाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 3871

कुल मत 26817

तीसरे राउंड: कुल मत 15886

युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 5097

डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी) 4077

नौसाद अली (बहुजन समाज पार्टी) 3103

हरदीपक निषाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 2124

दूसरा राउंड: कुल मत 10617

युवराज सिंह (भारतीय जनता पार्टी) 3424

डॉ मनोज प्रजापति (समाजवादी पार्टी) 2521

नौसाद अली (बहुजन समाज पार्टी) 1996

हरदीपक निषाद (इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी) 1708

हमीरपुर के विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड में बीजेपी के युवराज सिंह 903 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा के मनोज प्रजापति हैं.

हमीरपुर के विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड में बीजेपी के युवराज सिंह आगे चल रहे हैं. कांग्रेस दूसरे नंबर पर हैं. 343 मतों से पहले राउंड में बीजेपी के उम्मीदवार युवराज सिंह आगे हैं. दूसरे नम्बर पर कांग्रेस के हरदीपक निषाद, तीसरे पर समाजवादी पार्टी के मनोज प्रजापति और बसपा के नौसाद अली चौथे नंबर पर हैं. पहले राउंड में युवराज सिंह को 1849, हरदीपक निषाद को 1506, मनोज प्रजापति को 1303 और नौशाद अली को 1139 वोट मिले.

34 राउंड में 14 टेबिलों के माध्यम से मतगणना होगी. केंद्रीय सुरक्षा बल की सुरक्षा में रखी गई है 476 बूथों की ईवी एम. 401497 कुल मतों के सापेक्ष 193095 मत पड़े हैं. पुलिस प्रशासन ने मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम इंतजाम किए हैं. धारा 144 लागू होने की वजह से जीत का प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेगा.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story