हमीरपुर

हमीरपुर में रुपए न देने पर एम्बुलेंस चालक ने प्रसव को जा रही महिला को बीच जंगल में छोड़ा।

Desk Editor
6 Sept 2022 12:13 PM IST
हमीरपुर में रुपए न देने पर एम्बुलेंस चालक ने प्रसव को जा रही महिला को बीच जंगल में छोड़ा।
x

हमीरपुर में रुपए न देने पर एम्बुलेंस चालक ने प्रसव को जा रही महिला को बीच जंगल में छोड़ा।

अपने गांव घर से प्रसव के लिए आ रही थी प्रसूति महिला।

एम्बुलेंस चालक पर रुपए मांगने का लगाया आरोप।

बीच जंगल में प्रसूता महिला को बीच जंगल उतारा।

स्वास्थ्य व्यवस्था का जिले में बुरा हाल।

गांव घर से गर्भवती महिला को प्रसव के लिए ले जा रही एम्बुलेंस चालक ने रुपए की मांग की।

मांग पूरी होने पर रोड किनारे जंगल में गर्भवती महिला को छोड़ कर हुवा फरार।

प्रसव की पीड़ा से कराहती रही गर्भवती महिला।

लेकिन ना नही पसीजा एंबुलेंस चालक का दिल।

मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पंधरी और सुमेरपुर के बीच का।

Next Story