- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- हापुड़ में नौकरी के नाम...
हापुड़ में नौकरी के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ हुआ केस दर्ज, पुलिस तलाश रही है इन ठगों को
हापुड़ अतुल त्यागी: जनपद हापुड़ जीएसटी ऑफिस में नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले के प्रकाश मैं ठगी करने वाले की पत्नी समेत 3 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
गौरतलब रहे कि अजय शर्मा पत्नी नेहा शर्मा भाई पिंटू शर्मा जो की मोर पुर के रहने वाले हैं. हाल पता मोहल्ला चमड़ी अर्जुन अर्जुन नगर में रहकर जीएसटी ऑफिस मैं नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी का काम करते रहे हैं. जिसके चलते इनकी ठगी का शिकार मनोज पुत्र रामस्वरूप निवासी बछलोता थाना बाबूगढ़, रोहित पुत्र लख्मीचंद निवासी चंडी रोड मोहल्ला नबी करीम हापुड़ ,विजय पुत्र गंगा सहाय निवासी धौलाना ,तनु पत्नी गौरव निवासी चमरी के द्वारा ठगी करने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.
इन तीनों ठगी करने वालों लोगों की हापुड पुलिस को सरगर्मी से तलाश है. अजय शर्मा पिंटू शर्मा नेहा शर्मा जो इनका नामी-गिरामी गैंग बना हुआ है. जीएसटी ऑफिस के नाम से ठगी करने वाले आरोपी अजय शर्मा पिंटू शर्मा नेहा शर्मा इन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत है. क्राइम नंबर 287 बटे 19 धारा संख्या 420 406 120 बी यह लोग फेमस हो चुके हैं जाल में फंसा कर लोगों से ठगी करते हैं जो ऑफिस दिल्ली रोड पर है जीएसटी ऑफिस है डिग्री कॉलेज से आ गए उसके नाम से नौकरी लगाने के ठगी करते हैं.