- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- हापुड़ हाईटेक कैमरों से...
हापुड़ हाईटेक कैमरों से लैस पुलिस चौकी का एडीजी, आईजी व कप्तान ने किया उद्घाटन
हापुड़ पहुंचे एडीजी और आईजी मॉडल पुलिस चौकी ततारपुर का किया उद्घाटन।, उद्घाटन के दौरान किया वृक्षारोपण इस दौरान हापुड़ कप्तान नीरज कुमार जादौन सहित पुलिस के आला अधिकारी और भारी पुलिस बल रहा मौके पर।
हाईटेक कैमरों से लैस पुलिस चौकी जनपदीय और गैर जनपद के अपराधियों पर अब पुलिस की रहेगी पैनी नजर अपराधियों पर कसा जाएगा शिकंजा अपराधियों का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हापुड़ की यह पहली चौकी होगी जिसे हाईटेक कैमरों से लैस किया गया है।
मॉडल पुलिस चौकी ततारपुर को हाईटेक कैमरों से लैस बनाया गया है ताकि अपराधों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके दूर-दूर तक अपराधी कैमरों की निगरानी में कैद हो सके आसपास के इलाके के लिए चौकी बनने से गर्भ की बात यह है अब अपराधी किसी भी सूरत में बचकर नहीं निकल सकेंगे कैमरों की निगरानी में होगा आना-जाना हापुड़ पुलिस प्रशासन की सराहनीय पहल थाना देहात क्षेत्र का मामला।