हापुड़

हापुड़ की बड़ी खबर: तिरंगा रैली पर पलटा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक, एक बालक की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर

Shiv Kumar Mishra
26 Jan 2024 9:13 AM GMT
हापुड़ की बड़ी खबर: तिरंगा रैली पर पलटा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक, एक बालक की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर
x
Big news of Hapur Overloaded truck full of sugarcane overturned on Tricolor rally, painful death of one child, condition of three critical.

गणतंत्र दिवस पर हापुड़ जिले के गांव सिखेड़ा में आयोजित तिरंगा यात्रा के दौरान हाईवे पर गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलटने से एक छात्र साकिब की मौत हो गई। जबकि दो छात्रों सोनू और आमिर समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चींख-पुकार मच गई।

तिरंगा रैली गांव में स्थित बाबा साहेब बीआर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान फ्लाईओवर के निकट हापुड़ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने रैली में शामिल एक बाइक को टक्कर मार दी। वहीं अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में बाइक पर सवार छात्र साकिब की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसके साथी सोनू और आमिर भी घायल हो गए। इसी दौरान वहां से गुजर रहा सिखैड़ा निवासी सुदेश भी घायल हो गया। वहीं गन्ने की पूलियों में दबकर एक साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन साइकिल सवार बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला।

Next Story