- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- हापुड़ में बीजेपी...
हापुड़ में बीजेपी पार्षद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद के भाई को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई है। आरोप है कि बदमाशों ने गोली मारी है। गंभीर हालत में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसएचओ पिलखुवा महावीर सिंह चौहान ने बताया कि मोहल्ला राणा पट्टी निवासी सुशील कुमार तोमर भाजपा पार्षद हैं। पुलिस के मुताबिक उनके भाई दीपक तोमर को गुरुवार रात करीब 10.30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। खून से लथपथ हालत में परिवार के लोगों ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
दूसरी ओर परिवार के लोगों का कहना है कि बदमाशों ने दीपक को गोली मारी है। लेकिन पुलिस का मानना है कि दीपक के पास तमंचा था। अंटी में लगाते हुए उसे गोली लगी है। क्योंकि गोली दीपक के पेट की साइड में घुसी है। परिवार के लोगों ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसएचओ का कहना है कि मामला संदिग्ध है। जांच पड़ताल की जा रही है।