- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- बच्चों की कहासुनी को...
बच्चों की कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, खुल कर चले धारदार हथियार, दो लोग गंभीर रूप से घायल
हापुड़ जिले गढ़मुक्तेश्वर/ सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सेना में बच्चों की आपसी कहासुनी में घात लगा कर बैठे लोगों ने जानलेवा हमला किया है।
गौरतलब रहे कि सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सेना में दिन में बच्चों की आपस में हुई कहासुनी को लेकर मोहसीन पुत्र यूसुफ सुल्तान पुत्र नवाब चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल किया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सर में उपचार के लिए भेजा।
वही घायलों के पिता यूसूफ ने बताया ने बताया कि दिन में बच्चों की आपसी कहासुनी हो गई थी जिसको लेकर मामला शांत हो गया था लेकिन दूसरे पक्ष के लोग बदला लेने के लिए पहले से घात लगाए बैठे थे खेत से काम कर कर लौट रहे दोनों युवकों पर चाकू से प्रहार करते हुए जानलेवा हमला कर दिया जिसके चलते दोनों घायलों को लेकर पीड़ित परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
वहीं थाना प्रभारी राजीव बालियान का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट अतुल त्यागी जिला