- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- हापुड़ के जंगलों में 26...
x
आज भी 7 बंदरों की मौत
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां जंगल में तड़प-तड़प कर हो रही बंदरों की मौत से हड़कंप मच गया है। यह मामला गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी का है। यकायक इतने बंदरों की मौत से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
क्या है मामला
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर चौधरी में पिछले दिनों में करीब 26 बंदरों की मौत हो गई। जबकि आज भी 7 बंदरों की मौत हुई है। कई लोगों का मानना है कि बंदरों को गुड़ में जहर देकर मारने की कोशिश की गई है। जबकि वन विभाग के अधिकारी मामले की दबाने में जुटे हुए है।
फिलहाल 26 बंदरों की तड़फ तड़फ कर मौत होने से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक बंदरों की संख्या बढ़ोत्तरी में और भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। जंगल में करीब 1 किलोमीटर तक मृत बंदर पढ़े मिले। मृतक बंदरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Next Story