हापुड़

हरियाणा पुलिस ने हापुड़ में मंदिर से किया साधू गिरफ्तार, साधू पर रेप का आरोप

Shiv Kumar Mishra
22 May 2021 5:04 PM IST
हरियाणा पुलिस ने हापुड़ में मंदिर से किया साधू गिरफ्तार, साधू पर रेप का आरोप
x

हापुड़: हरियाणा पुलिस ने तपस्या कर रहे बाबा को लिया हिरासत में जनपद हापुड़ थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर गोसाई में हरियाणा पुलिस ने दबिश दी. मामला दो 2 माह पूर्व थाना मधुबन जिला करनाल हरियाणा से् नाबालिक लड़की अपने प्रेमी व प्रेमी के दोस्त के साथ थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर गोसाई में तांत्रिक बाबा के पास आई.

तंत्र मंत्र विद्या से अपनी शादी कराने के लिए परंतु प्रेमी व उसके दोस्त और महाराज अजय गिरी ने 3 दिन तक बंधक बनाकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया. जिसका मुकदमा मधुबन थाना जिला करनाल हरियाणा में दर्ज हुआ. हरियाणा पुलिस और हापुड़ पुलिस ने 3 घंटे तक तपस्या कर रहे महाराज की कुटिया घेर कर रखी. तपस्या से उठने के बाद महाराज को गिरफ्तार किया गया.

मधुबन थाने के एसआई मनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया 11/ 2 / 2021 को नाबालिक लड़की अपने घर से अपने प्रेमी अमन पुत्र राजकुमार दोस्त अंकित पुत्र रामनिवास निवासी ऊंचा समाना थाना मधुबन जिला करनाल हरियाणा जो थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव फरीदपुर में एक महाराज के कुटिया में 3 दिन तक बंधक रही. जिसके खिलाफ 363 366 365 120 बी का मुकदमा दर्ज है नाबालिक लड़की की तहरीर के आधार पर किया गया महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया जिसने नाबालिक लड़की के साथ तीन दिन तक उसके साथ है हैवानियत की गई.

रिपोर्ट - अतुल त्यागी जिला हापुड़

Next Story