हापुड़

पंचायत चुनाव के वैलेट पेपर जंगल में पड़े मिलने से मचा हड़कंप ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं

Shiv Kumar Mishra
26 May 2021 9:23 AM IST
पंचायत चुनाव के वैलेट पेपर जंगल में पड़े मिलने से मचा हड़कंप ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं
x
आखिर चुनाव के के माह बाद ये मत पत्र कहां से आये.

हापुड़ से बड़ी खबर काफी संख्या में जांच करने पहुंचे अधिकारी।

मामला जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहपुर का है जहां पंचायत चुनाव के वैलेट पेपर जंगल में पड़े मिलने से मचा हड़कंप ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं।

वही सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद एक्शन में आए अधिकारी काफी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंचे अधिकारी।

बताया जा रहा है जंगल में पड़े मिले सभी वैलिड पेपर चुनाव चिन्ह पर मोहर लगे हुए है अब देखना यह है अधिकारी मौके पर जांच कर क्या कार्रवाई करते हैं बाबूगढ़ थाना क्षेत्र का मामला अधिकारी मौके पर जांच में जुटे।

रिपोर्ट-अतुल त्यागी

Next Story