- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- एसपी नीरज जादौन ने...
एसपी नीरज जादौन ने लापरवाह थाना प्रभारी को हटाया और चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, 7 थाना प्रभारी भी बदले
एसपी हापुड़ नीरज कुमार जादौन लॉकडाउन को लेकर काफी सख्त नजर आ रहे है. लॉकडाउन को लेकर खुद हर समय पल पल की जनकारी खुद सडक पर जाकर ले रहे है. इसी कड़ी में पिलखुवा थाना प्रभारी की कमी को देखते हुए उन्हें तत्काल हटा दिया है साथ चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया है.
थाना पिलखुवा की चौकी एचपीडीए के चौकी प्रभारी तथा थाना प्रभारी द्वारा अपने क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने में पूर्ण रूप से विफल रहने एवं क्षेत्राधिकारी पिलखुवा की रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी एचपीडीए उप निरिक्षक शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाता है तथा थाना प्रभारी पिलखुवा नरेश कुमार का स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से क्राइम ब्रांच किया जाता है।
क्षेत्राधिकारी हापुड़ नगर को इस प्रकरण में प्रारंभिक जांच कर सात दिवस में आख्या उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। एसपी नीरज जादौन द्वारा सभी चौकी प्रभारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह लॉकडाउन का अक्षरशः अनुपालन करायें, यदि इस तरह की लापरवाही की जाती है तो कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।