- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हापुड़
- /
- पुलिस चौकी के सामने...
पुलिस चौकी के सामने कार का शीशा तोड़कर स्वास्थ्य कर्मी से लूटी सोने की चैन।
छिजारसी चौकी इंचार्ज घटनाओं को रोकने में विफल हो रहे हैं जिस का नजारा लगातार सामने आ रहा है। चार्ज संभालने के बाद कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं मामला स्वास्थ्य कर्मी के साथ हुई चौकी के सामने निंदनीय घटना का है स्वास्थ्य कर्मी मुरादाबाद की तरफ से अपनी पत्नी को कार से लेकर आ रहा था जैसे ही छिजारसी चौकी के समीप पहुंचा।
तभी एक व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी की गाड़ी के सामने आ गया इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी ने अपनी गाड़ी रोक ली उसी दौरान दो व्यक्ति गाड़ी के पास आ गए उन्होंने गाड़ी के लगे शीशे को तोड़ दिया और स्वास्थ्य कर्मी के साथ मारपीट करते हुए उसके गले में सोने की चैन को तोड़ ली उसी दौरान राहगीरों को गाड़ी के पास आता देख तीनो लोग चेन छिनकर वहां से फरार हो गए।
अब इसकी तहरीर स्वास्थ्य कर्मी ने छिजारसी चौकी पर दी है बड़ा सवाल तो यह है चौकी के पास इस तरीके की घटना होना बहुत ही निंदनीय है चौकी के पास हुई घटना का पुलिस को पता तक नहीं चला अब पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है।