- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- हरदोई में ट्यूशन से...
हरदोई में ट्यूशन से लौट रही बीए की छात्रा से दरिंदगी, विरोध करने शोहदो ने दो मंजिला मकान से नीचे फेंका
हरदोई के हरपालपुर में ट्यूशन से लौट रही बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा को उसके दोस्त विशाल राठौर ने नशीला रसगुल्ला खिलाया, जिसके बाद लड़की को हाईवे के किनारे बंद पड़े मकान में गया।जहां पहले से 9 अन्य दरिंदे घात लगाए बैठे थे.
सभी ने मिलकर गैंगरेप का प्रयास किया। ऐसे में ख़ुद को बचाने के लिए लड़की ने दो मंजिला छत से छलांग लगा दी। हालांकि लड़की के परिवार का आरोप हैं की इन लड़को ने ही छात्रा की दो मंजिला छत से फेंका हैं। लड़की की हालत गंभीर हैं।पीड़िता UP पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रही थी।
कपल मकान मे था, शोर मचने पर प्रेमी ने लगाया था ताला?? निकल भागा युवक! चर्चा आम
पुलिस ने भले ही तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कही हो, लेकिन घटना को लेकर आम चर्चा कुछ और ही है। इन चर्चाओं के मुताबिक युवती युवक के साथ खुद ही उसके मकान पर गई थी। इसकी भनक आस पास रहने वाले लोगों को लग गई, तो उन लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा होने पर युवक मकान में ताला डालकर बाहर निकल गया। हंगामा शांत नहीं हुआ तो युवती ने वहां से निकलने के लिए दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी।