हरदोई

हरदोई : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Shiv Kumar Mishra
12 Oct 2023 8:52 PM IST
हरदोई : तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
x
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : यूपी के जनपद हरदोई के पाली कस्बे में बरगद चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताते चलें कि बृहस्पतिवार दोपहर को रूपापुर की ओर से बाइक पर सवार होकर शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के उधरनपुर निवासी शिवम पुत्र शेरू शाहाबाद की ओर जा रहा था। जैसे ही वह पाली कस्बे के बरगद चौराहे के निकट पहुंचा, तभी शाहाबाद की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे शिवम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ट्रक की टक्कर इतनी भयंकर थी कि शिवम का शव क्षत विक्षत हो गया। मृतक की एक बांह कटकर अलग हो गई एवं सिर भी कुचल गया। सूचना पर पाली थाने के उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि मृतक स्वनिर्मित मिठाई फर्रुखाबाद में सप्लाई करता था। जो कि मिठाई की डिलीवरी देकर फर्रुखाबाद से अपने घर उधरनपुर जा रहा था, तभी पाली कस्बे के बरगद चौराहे के निकट हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल इस दर्दनाक घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

Next Story