- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- डेंगू ने ली एक और...
हरदोई
डेंगू ने ली एक और बच्ची की जान, हरदोई में तेजी से फैल रहा है डेंगू
अंकित त्रिवेदी हरदोई
22 Oct 2023 8:52 PM IST
x
Dengue took the life of another girl, dengue is spreading rapidly in Hardoi
हरदोई । पूरे जनपद में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है डेंगू से कई मौतें लगातार हो चुकी हैं। ताजा मामला पाली कस्बे का है जहाँ पर एक किशोरी की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक पाली कस्बे मोहल्ला सुलह सराय निवासी अस्वनी मिश्र की पुत्री रूपा उम्र 16 पिछले कई दिनों से बीमार थी। जिसका इलाज पाली के एक निजी क्लीनिक पर चल रहा था जिसकी अचानक रात में तबियत बिगड़ी गई परिवार वाले उसको लेकर हरदोई जा रहे थे लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
आपको बता दें परिवार की आर्थिक स्थिति काफी लचर है। परिवार में कमाने बाला कोई नही है लड़की के पिता काफी पहले स्वर्ग सिधार चुके हैं। फिलहाल परिवार सिर्फ मदद की उम्मीद लगाए हुए है।
अंकित त्रिवेदी हरदोई
Next Story