हरदोई

गृह नगर मल्लावां पहुंचे डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा, बोले- यूपी में गुंडई और माफियागिरी हुई ख़त्म, कार्यक्रम में खाली कुर्सियों की रही चर्चा

Shiv Kumar Mishra
27 April 2023 7:02 PM IST
गृह नगर मल्लावां पहुंचे डिप्टी सीएम ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में की जनसभा, बोले- यूपी में गुंडई और माफियागिरी हुई ख़त्म, कार्यक्रम में खाली कुर्सियों की रही चर्चा
x

हरदोई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गृह नगर मल्लावां पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। कहा कि सपा पूरी तरह से डिरेल हो चुकी है। प्रदेश में गुंडई और माफियागिरी ख़त्म हो गई है। माफिया या तो प्रदेश छोड़कर चले गए या सलाखों के पीछे चले गए है।

गृह नगर मल्लावां पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने जनपदवासियों से भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की है। कहा कि सपा सरकार में प्रदेश गुंडई और माफियागिरी का हब बन चुका था। लेकिन 2017 के बाद या तो माफिया प्रदेश छोड़कर चले गए या सलाखों के पीछे चले गए है। डिप्टी सीएम ने गृह नगर मल्लावां से भाजपा प्रत्याशी सुशीला देवी के पक्ष में माहौल बनाया। कस्बे के जूनियर हाईस्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद स्थानीय विधायक समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

जिसके बाद कार से उनका काफिला गुजरा तो क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। फिर कार से काफिला स्टेट बैंक के पास पहुंचा जहां पर डिप्टी सीएम के भतीजे गौरव पाठक ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत किया। जिसके बाद वह गाड़ी से उतरकर पैदल अभिवादन स्वीकारते हुए जनसभा स्थल तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां कौतूहल का विषय बनी रही। फिर भी प्रदेश सरकार का गुणगान करते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आवाहन किया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है। गुंडई, अराजकता करने वालों को जनता नकार चुकी है। अखिलेश यादव पूरी तरह से डिरेल हो चुके है। अब वह जनता के बीच नहीं बंद कमरे से राजनीति करते है। उन्होंने कहा कि पूरे देश और प्रदेश में शांति है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश आगे बढ़ रहा है, चारों तरफ़ विकास हो रहा है। नगर निकाय चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशी जीतने जा रहे है। मल्लावां की सुशीला देवी समेत हरदोई जनपद के सभी प्रत्याशी जीतकर पंचायत में पहुंचेगे।

अंकित त्रिवेदी हरदोई

Next Story