हरदोई

हरदोई जिले में एक्सीडेंट में बेसहारा अनुदेशक की मौत, परिवार का भूख से बेहाल

Shiv Kumar Mishra
18 Oct 2022 7:49 PM IST
हरदोई जिले में एक्सीडेंट में बेसहारा अनुदेशक की मौत, परिवार का भूख से बेहाल
x

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के साड़ी विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अनुदेशक आशुतोष अग्निहोत्री का आज सड़क हादसे में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।

मिली जानकारी के मुताबिक आशुतोष अग्निहोत्री उर्फ पवन अनुदेशक विकास खंड सांडी जनपद हरदोई का स्कूल से वापस आते समय मार्ग दुर्घटना में एक्सीडेंट हो गया। जहां उनका निधन हो गया। बताया गया कि आशुतोष छुट्टी पर थे लेकिन दो दिन के अवकाश की प्रधानाध्यापक द्वारा मना कर दिया गया। उस आदेश के बाद आज स्कूल गए और वापस आते समय यह हादसा हो गया।

बताते चले की आशुतोष जी बहुत ही मिलन सार व्यक्ति थे,पिछले कई महीनो से अवैतनिक अवकाश पे चल रहे थे लेकिन प्रधानाध्यापक के द्वारा एक आदेश का हवाला दिया गया की 17 और 18 अक्टूबर को कोई भी अवकाश स्वीकृत नहीं होगा और आप स्कूल में Nipun assessment exam को कराने के कारण उन्हे आज स्कूल जाना पड़ा और वापस घर नही पहुंच पाए। अनुदेशक संघ हरदोई के साथियों का कहना है कि आपको हम भुला नहीं पाएंगे।

Next Story