- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- शौच के लिए जाते समय...
शौच के लिए जाते समय सांड के हमले से किसान की मौत, घर से शौच के लिए जा रहा था किसान
हरपालपुर : हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र में घर से शौच के लिए जा रहे एक किसान पर सांड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया तथा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के जवाहर पुरवा पश्चिमी मजरा दहेलिया गांव निवासी लगभग 60 वर्षीय शेरसिंह उर्फ शेरू पुत्र सोबरन सिंह शुक्रवार की सुबह अपने घर से शौच के लिए जा रहा था।उसी समय गांव में एक सांड ने उस पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।उधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के दो पुत्र हैं।थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत बिधिक कार्यवाई की जाएगी।एसडीएम डॉक्टर अरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया कि शौच के लिए जाते समय किसान पर सांड ने हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गयी।