- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- आई जी रेंज लखनऊ के...
हरदोई
आई जी रेंज लखनऊ के मार्गदर्शन में हरदोई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
अभिषेक श्रीवास्तव
29 Sept 2021 5:13 PM IST
x
'फेस स्वैप एप्लीकेशन' व 'फेक पैन कार्ड ऐप' के माध्यम से फर्जी तरीके से कूटरचना कर पहचान पत्र बनाकर एवं कूट रचित दस्तावेजों से VIP नम्बर के सिम स्वैप कर उपभोक्ताओं से लाखों रूपये की वसूली करने वाले अंतर्राज्यीय साइबर बदमाशों के गैंग का भांडाफोड़ हुआ है।
गैंग के सरगना राकेश पाल निवासी संडीला (हरदोई) सहित 04 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं इस गैंग में एअर टेल के कर्मचारी भी संलिप्त हैं, जिनमें से एक को गिरफ़्तार किया गया, शेष जल्द ही गिरफ़्तार होंगे।
उड़ीसा प्रदेश के बदमाश भी इस गैंग में शामिल हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी, इस गैंग में लखनऊ, बाराबंकी और हरदोई के बदमाश शामिल हैं, जिन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है, एसएसपी हरदोई अजय कुमार के द्वारा अपनी तेज़ तर्रार टीम को 25,000/- का नक़द ईनाम दिया गया है।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story