- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- हरदोई के चिकित्सक फोन ...
हरदोई : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आइएमए ने भी हेल्प डेस्क शुरू की गई। इसके तहत विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को फोन पर सलाह व उपचार बताएंगे। इसके लिए चिकित्सकों के नंबर भी जारी किए गए । इससे कोरोना संक्रम अलावा अन्य बीमारियों से परेशान मरीजों को काफी हद तक राहत मिलेगी।
आईएमए अध्यक्ष डा. अजय अस्थाना बताया कि वैक्सीन लगवाने, नियमित योग और विटामिन लेने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है और कोरोना की गंभीरता कम हो जाती है। यह बीमारी 93 फीसद लोगों में मामूली खांसी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द, कमजोरी, पेट खराबी दिखाकर ठीक हो जाती है। इसलिए सभी को अधिकतर समय घर पर रहकर बीमारी को धैर्य से कुछ आसान नियम पालन कर ठीक करना है। केवल डॉक्टर की सलाह होने पर ही अस्पताल इलाज व जांच के लिए जाना चाहिए।
मरीजों को घर पर ही परामर्श और इलाज मिले। इसके लिए हेल्प डेस्क शुरू की गई है। जिस पर मरीज चिकित्सक से परामर्श फोन से ले
दिनों के हिसाब से चिकित्सकों से करें संपर्क
सोमवार को डा. अजय अस्थाना 9415175649
मंगलवार को डा अमित मिश्र 7499086981
बुधवार को डा. अखिलेश पटेल 9560703162
गुरुवार को डॉ सुयश खरे 9335090048
शुक्रवार को डा. आरपी गुप्त 9551017154
शनिवार को डा. अरुण मौर्या 9415175753
रविवार को डा. संदीप कटियार 9415076251
सोमवार को डा. सीके गुप्ता 9415175718
मंगलवार को डा. एसके सिंह 9415149360