- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- कटरा बिल्हौर हाईवे पर...
कटरा बिल्हौर हाईवे पर तेज रफ्तार कहर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार दो युवकों की मौत
हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : बिल्हौर कटरा हाईवे पर सहिजना गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतकों की पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद शिनाख्त की गई और मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद मृतकों के परिजन हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरपालपुर पर सड़क दुर्घटना में मृतक वीरेश के साले निवासी ग्राम नयागांव थाना सांडी ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह को उसका साला वीरेश पुत्र मनफूल निवासी ग्राम मऊ थाना अल्लाहगंज जनपद शाहजहांपुर अपने गांव निवासी दोस्त रंजीत उर्फ रामजीत पुत्र खुशीराम के साथ बाइक पर सवार होकर उसके गांव भैंस देखने आए हुए थे।भैंस देखने के बाद दोनों बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे, तभी सहिजना गांव के पास वह हादसे का शिकार हो गए और दोनों की मौके पर ही अज्ञात वाहन से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक वीरेश की पत्नी रंजना का रो-रोकर बुरा हाल है। वीरेश के तीन बच्चे हैं, वहीं रामजीत उर्फ रंजीत भी विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।