- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- यूपी : बेटी का सिर...
यूपी : बेटी का सिर काटकर लेकर थाने पहुंचा बाप, बोला- 'इसे मार डाला'
यूपी से एक बड़ी बारदात सामने आई है. जनपद हरदोई में एक बाप बेटी का सिर काटकर थाने पहुंच गया. ये सनसनीखेज बारदात हरदोई के मझिला थाना क्षेत्र में हुई है. बाप ने बेटी का सिर काटकर मौत के घाट उतार दिया. प्रेम प्रसंग की आशंका में बाप ही बन गया बेटी का हत्यारा. मझिला थानाक्षेत्र के ग्राम पाण्डेयतारा में पुत्री का सिर काटकर कर पुलिस के साथ पहुंचा थाने. घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पिता ने 18 वर्षीय बेटी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद बेटी का सिर लेकर महिला थाने पहुंचा और पुलिस से बोला- साहब! बेटी को काट डाला. सर्वेश की यह बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. यह मामला ग्राम पांडेतारा का है. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. संबंधित थाने की पुलिस भारी फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंची. मौके पर युवती का धड़ और खून पड़ा था.