- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- मिशन आत्मसंतुष्टि...
मिशन आत्मसंतुष्टि द्वारा पत्रकारों को किया गया सम्मानित
हरदोई (अंकित त्रिवेदी) : यूपी के जनपद हरदोई के हरपालपुर में मिशन आत्मसंतुष्टि द्वारा सेवा सम्मान 2023 के तहत स्थानीय गेस्ट हाउस में स्थानीय पत्रकारो को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगो की समस्यायों को लोगो के सामने लाने व क्षेत्र में बाढ़ व अन्य आपदाओं में समाज के बीच पहुंचकर उनकी आवाज को जन जन तक पहुंचाने के लिए सेवा भावना से निःस्वार्थ काम करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक प्रमुख समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने सेवा सम्मान 2023 के तहत हरपालपुर कस्बे के गौरव गेस्ट हाउस में स्थानीय पत्रकारो को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि कटियारी जैसे दुर्गम इलाके में चाहे बाढ़ की विभीषिका रही हो या फिर करोना महामारी का प्रकोप रहा हो यहां के पत्रकारो ने लोगो के दुख दर्द को शासन प्रशासन व समाज के लोगो तक पहुंचाने का काम किया है।उन्होंने राजनीतिक परिचर्चा से हटकर समाज के लोगो का मुसीबत में साथ देने के लिए पत्रकारो की सराहना की।
समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने कहा कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अगर भुखमरी का दंश झेल रहा हो या फिर बीमारी के चलते घरों पर कराह रहा हो साथ ही किसी गरीब की बेटियों की शादी या शिक्षा में आर्थिक मुसीबतें आ रही हो उनके लिए पत्रकारो द्वारा इनके घरों में आशा और उम्मीद की किरण जगाने के लिए अपने समाचारो के माध्यम से उन तक जानकारी पहुंचाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के पत्रकार जो रात हो या दिन ईमानदारी से अपने कर्तव्य पथ पर डटकर शासन प्रशासन की तमाम योजनाओं की लोगो तक निःस्वार्थ भाव से जानकारी पहुंचाने का काम कर रहे है उन्हें मिशन आत्मसंतुष्टि द्वारा सम्मानित करते हुए गर्व हो रहा है।
राजवर्धन सिंह राजू ने वरिष्ठ पत्रकार बीजी मिश्र, प्रतुल कुमार,गोविंद राठौर,मयंक गुप्ता,अंकित त्रिवेदी,आलोक सिंह ,प्रशांत त्रिपाठी के अलावा निखिल , अश्वनी यादव,भूरा यादव,विजय शंकर सिंह,धीरज त्रिपाठी शैलेन्द्र सिंह को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।