- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- सवायजपुर क्षेत्र में...
सवायजपुर क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा तीन लोगों को किया गिरफ्तार
हरदोई । अपराध नियन्त्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के कुशल निर्देशन मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी हरपालपुर के कुशल नेतृत्व में थाना सवायजपुर पुलिस, स्वाट/एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा शातिर लुटेरों के गैंग का भांडाफोड कर 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे हुये आभूषण, लूट की मोटरसाइकिल, नगदी व 2 अवैध शस्त्र बरामद किए गए ।थाना सवायजपुर पर प्रार्थी उमेश यादव पुत्र स्व० रामस्वरुप निवासी ग्राम औहदपुर थाना सवायजपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि वह अपनी मोटरसाइकिल पर कस्बा सवायजपुर स्थित अपनी सर्राफ की दुकान पर जाते समय ग्राम हडहा थाना सवायजपुर के निकट 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके सिर पर क्रिकेट बैट मारकर उनसे सोने-चांदी के आभूषण, कागजात, 20,000 रुपये नगदी व मोटरसाइकिल छीनकर मौके से फरार हो गए, स्थानीय पुलिस द्वारा वादी से तहरीर प्राप्त कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 236/23 धारा 394 भादवि0 बनाम 03 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया ।पुलिस अधीक्षक द्वारा लूट की घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु 04 टीमों को गठित कर लगाया गया।
पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच पतारसी-सुरागरसी, सीसीटीवी फुटेज, एसओजी/स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा लूट की घटना के आरोपी को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी हेतु मुखबिरों को भी मामूर किया गया, इसी क्रम मे पुलिस टीम थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक पल्सर मोटरसाइकिल जिसपर सवार 03 व्यक्ति जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है जोकि ग्राम चौधरियापुर से ग्राम घोडीथर की तरफ आ रहे है, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल ग्राम घोड़ीथर के निकट पहुंचकर सडक किनारे आड़ में छिपकर उक्त संदिग्ध मोटरसाइकिल आने का इंतजार करने लगे, कुछ समय पश्चात सामने से एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को पूछताछ हेतु समय करीब रात्रि 22.20 बजे पकड लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकडे गए तीनों व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर 1. आर्यन यादव पुत्र रावेन्द्र सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी मेन मार्केट कस्बा व थाना हरपालपुर जनपद हरदोई 2. कैफियात पुत्र फारुख उम्र करीब 19 वर्ष निवासी पुराने अस्पताल के पास कस्बा व थाना हरपालपुर जनपद हरदोई 3. अफरोज उर्फ फाइटर पुत्र मोमीन उम्र करीब 21 वर्ष निवासी पुराने अस्पताल के पास कस्बा व थाना हरपालपुर जनपद हरदोई ज्ञात हुआ। तीनों व्यक्तियों की जामातलाशी में 25 जोडी पायल, 02 गले की चैन, 8 सेट बिछिया, 12 अदद बच्चो के खडुए, एक कमर बिछुआ (सफेद धातु), एक माँगबेंदा, 01 नाक की बाली व दो नाक के फूल पीली धातु, एक अदद देशी तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व 5700 रुपये नगदी बरामद हुये।
पुलिस टीम द्वारा पकडे गए तीनों अभियुक्तों से बरामद माल के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि तीनों शातिर अभियुक्तों द्वारा दिनांक 06.11.2023 को ग्राम हड़हा थाना सवायजपुर के निकट इसी बरामद मोटरसाइकिल पर जा रहे उमेश यादव के सिर पर क्रिकेट बैट से प्रहार कर उनसे यह मोटरसाइकिल एवं एक बैग (जिसमें आभूषण व 20,000 रुपये) छीनकर मौके से फरार हो गए थे बरामद नगद धनराशि को आपस में बांट लिया गया एवं अन्य बचे हुए आभूषणों को बेचने जाते समय पुलिस टीम द्वारा तीनों शातिर अभियुक्तों को पकड लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त क्रिकेट बैट को निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे के किनारे गन्ने के खेत से बरामद किया गया। अभियुक्त आर्यन व अभियुक्त अफरोज से बरामद अवैध शस्त्रों के संबंध में थाना सवायजपुर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। तीनों अभियुक्तों को उनकी जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर मा० न्यायलय के समक्ष पेश किया जा रहा है।