- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- सिरफिरे ने पत्नी को...
सिरफिरे ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और सड़क पर फेंक दी लाश!
उत्तर प्रदेश के हरदोई के सुरसा थाने के पनुवावर मजरा बल्लीपुर गांव में महिला की उसके पति ने बेरहमी से हत्या कर दी। उसने पिता के ऊपर भी जानलेवा हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। घटना के बारे में पूछने पर आरोपी पति अजीबो.गरीब बयानबाजी कर रहा है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से परेशान है।
गांव पनुवावर निवासी आरोपित कमलेश गांव में अपने पिता व परिवार के साथ रहकर खेतीबाड़ी करता है। गांव के बाहर स्थित मकान में वह गुरुवार रात पत्नी कांति देवी और पिता गिरवर समेत परिवार के साथ सोया था। रात में ही उसने पत्नी कांति देवी पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। वह बाहर भागी तो पीछा करते हुए गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार करके मार डाला। घटना को अन्जाम देने के बाद पत्नी के शव को घसीटकर घर से बाहर रोड पर डाल दिया।
कमलेश ने पत्नी कांति देवी की हत्या करने से पहले अपने पिता गिरवर पर भी वार कियाए जिसमें उनके हाथ में चोट आई है। परिजनों का कहना है कि कमलेश मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद आरोपित को गांव से ही पकड़ लिया। पुलिस हिरासत में घटना की वजह को लेकर कमलेश बार.बार बयान बदल रहा है।