- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- हरदोई
- /
- शिक्षकों की 7 सूत्रीय...
शिक्षकों की 7 सूत्रीय मांगों के समर्थन हेतु शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन
हरदोई : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जनपद हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रेरणा, डीवीटी ऐप पर छात्रों की फीडिंग के विरोध सहित परिषदीय शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 07 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ज्ञापन/मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया गया।
इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आलोक मिश्रा ने कहा कि सरकार हम शिक्षकों पर जबरदस्ती बिना किसी संसाधन के प्रेरणा डीबीटी ऐप पर छात्रों की फीडिंग कराना चाहती है जिसका संघ पुरजोर विरोध करता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाए सरकार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाकर शिक्षकों को नकारा साबित करना चाहती है।
जिला अध्यक्ष द्वारा शिक्षकों में उत्साह भरते हुए कहा कि ''यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,जमी बंजर भी हुई तो क्या वहां से जल भी निकलेगा, ना मायूस हो ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी, इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा। " शिक्षकों को संबोधित करते हुए मांडलिक मंत्री गिरीश दीक्षित ने कहा कि सरकार शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करा कर उनको नाकारा साबित करते हुए बेसिक शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है।जिसको संघ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।